बीकानेर,राजकीय कन्या महाविद्यालय बीकानेर में लोक प्रशासन विभाग के तत्वाधान में लोक प्रशासन विषय पर एक ज्ञानवर्धक व प्रेरणास्पद व्याख्यान का आयोजन किया गय। व्याख्यान की मुख्य वक्ता राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. साधना भंडारी” रही। प्रो.भंडारी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सम्बोधित किया कि किसी भी विषय से उनका लगाव ही उनकी पहचान बनाता है। उन्होंने लोक प्रशासन विषय को पढ़ने और समझने से उनके व्यक्तित्व विकास में आने वाले परिवर्तनों जैसे नेतृत्व कौशल, संचार कौशल, प्रबंधन व प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि, तार्किकता व निर्वैयक्तिकता का विकास इत्यादि को रेखांकित किया।
इसके साथ ही उन्होंने लोक प्रशासन विषय से जुड़े विभिन्न रोजगार परक क्षेत्रों जैसे सिविल सर्विसेज, उच्च शिक्षा, स्थानीय प्रशासन, एनजीओ प्रशासन इत्यादि के साथ ही समसामयिक व नवाचारी क्षेत्रों जैसे इलेक्शन मैनेजर, स्पीच राइटर, कॉर्पोरेट मैनेजर, क्राइसिस मैनेजमेंट मैनेजर इत्यादि को भी रेखांकित किया।
व्याख्यान के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो .अभिलाषा आल्हा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अनुशासित जीवन व आदतों का जीवन में सकारात्मक प्रभाव किस प्रकार होता है, यह उदाहरण देकर समझाया व साथ ही उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रो.भंडारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन लोक प्रशासन विभाग के आशुतोष सोनी व अमृता सिंह ने किया। लोक प्रशासन विभाग की स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की समस्त छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
व्याख्यान के अंत में प्रो. भंडारी ने छात्राओं के जिज्ञासा पूर्ण प्रश्नों का उत्तर भी दिए व उन्हें अपने जीवन को सफल बनाने के लिए पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट, नॉलेज एनहैंसमेंट, कम्युनिकेशन स्किल व प्रैक्टिस के रूप में चार मूलमंत्र भी दिए।