Trending Now












बीकानेर,राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे। बीकानेर के होटल लक्ष्मी निवास में पत्रकारों बातचीत करते हुए राठौड़ ने सरकार के बिजली फ्री के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब सरकार चुनाव आचार संहिता एकदम नजदीक है तब इस तरह की होती घोषणाएं मुख्यमंत्री कर रहे हैं जबकि बिजली कंपनियां पहले से ही घाटे में चल रही है और साढ़े 4 साल तक जनता से फ्यूल चार्ज के नाम पर रसूल की गई लेकिन अब केवल कुछ महीनों के लिए चुनावी जुमले के तौर पर सरकार थोथी घोषणा कर रही है। राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में हुई सभा को लेकर कहा कि दीवार राजस्थान में प्रधानमंत्री की इतनी बड़ी सभा हुई है कि हमारे द्वारा बनाया गया पांडाल और डॉम छोटा पड़ गया और अब जनता ने संदेश दिया है कि वह कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकेगी। सचिन पायलट पर सवाल खड़े करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वे सरकार में 19 महीने तक उप मुख्यमंत्री रहे और साढ़े 4 साल तक सदन में कोई बात नहीं की। अब कांग्रेस आलाकमान के सुलह के समझौते के बाद अगर वे चुप रहते हैं तो उसका साथ मतलब है कि वह नहीं युवाओं और बेरोजगारों से कोई मतलब नहीं है।

Author