Trending Now




 

जयपुर,नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के स्थानांतरणों पर दिनांक 14 जुलाई से 14 अगस्त , 2021 तक एक माह के लिये प्रतिबन्ध हटाया है । स्थानांतरणों पर प्रतिबन्ध हटाने का स्वागत है , लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरणों पर प्रतिबन्ध होने के बाद भी सैकड़ों प्रधानाचार्य से लेकर तृतीय वेतन श्रृंखला तक के शिक्षकों के स्थानांतरण , प्रतिनियुक्तियां तथा पदों के विरूद्ध , कार्य व्यवस्थार्थ के नाम पर निदेशक , शिक्षा विभाग , उप निदेशक , जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने एक जिले से दूसरे जिलों में स्थानांतरण / पदस्थापन कर दिये हैं ।

कटारिया ने अपने पत्र में कहा है कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण करने के विभिन्न तरीके अपनाये गये हैं । कई शिक्षकों को पहले आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाता है फिर उनके मनमाफिक स्थानों पर पदस्थापन किये गये हैं । नीति निर्देशों की धज्जियां उडाई गई हैं । नियमों को ताक में रखकर रसूखदारों को लाभ पहुंचाया गया है । स्थानांतरणों पर पारदर्शी नीति लाने वाली सरकार ने स्थानांतरणों को तबादला उद्योग बना दिया है । उदाहरण के लिये मैं कुछ स्थानांतरणों को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं : निदेशक , माध्यमिक शिक्षा , राजस्थान , बीकानेर ने अपने आदेश दिनांक 30.06.2021 के द्वारा राउमावि , जीवाना ब्लॉक सायला , जिला जालोर से व्याख्याता रसायन विज्ञान का स्थानांतरण कृषि विज्ञान के पद के विरूद्ध सेठ बियानी राउमावि , रूलयानी , ब्लॉक लक्षमणगढ जिला सीकर में किया है । 2 राउमावि , जाटावास जिला नागौर से व्याख्याता जियोलोजी का आदेश दिनांक 11.06.2021 से समायोजन पर स्थानांतरण राउमावि , कुडली , जिला सीकर में किया । 3 राउमावि , दीपावास ब्लॉक रायपुर जिला पाली के व्याख्याता , राजनीति विज्ञान का स्थानांतरण राउमावि , लीलिया , ब्लॉक रिया जिला नागौर किया गया है । राउमावि , भावण्डा ब्लॉक खींवसर जिला नागौर के व्याख्याता , ज्योग्राफी का स्थानांतरण राउमावि , नालोट कुचामन सिटी जिला नागौर में किया गया है ।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , खमनोर जिला राजसमन्द ने आदेश दिनांक 01.07 . 2021 से तृतीय वेतन श्रृंखला के अध्यापकों के कार्य व्यवस्थार्थ पश्चात पदस्थापन दिनांक 28.06.2021 से 15.05.2022 तक के लिये किये हैं । यहां यह उल्लेखनीय है कि 01.07.21 से जारी आदेश में 28.06.21 से प्रभावी किया गया हैं । कोरोनाकाल में विद्यालय बंद हैं । छात्र विद्यालयों में नहीं आ रहे हैं । राज्य सरकार ने अभी विद्यालय छात्रों के लिये नहीं खोले हैं । फिर भी कार्य व्यवस्थार्थ लगाने का क्या औचित्य है ? 6 जिला शिक्षा अधिकारी , प्रारम्भिक शिक्षा , सीकर ने तृतीय वेतन श्रृंखला के अध्यापक का समायोजन पर स्थानांतरण राउप्रावि , उतरी ढाणी कासली से राउप्रावि , फकीरपुरा किया है । 7 निदेशक , प्रारम्भिक शिक्षा , बीकानेर ने आदेश दिनांक 11.06.2021 के द्वारा विभिन्न जिलों से तृतीय वेतन श्रृंखला अध्यापकों की प्रतिनियुक्तियां पुस्तकालयाध्यक्ष , तृतीय श्रेणी के पद पर महाराजा सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय , चौडा रास्ता , जयपुर में किये हैं । बडा आश्चर्य है कि पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों पर अध्यापकों को लगाया गया है । अतः मेरा आग्रह है कि प्रतिबन्धकाल में शिक्षा विभाग में किये गये स्थानांतरणों / प्रतिनियुक्तियां / पद के विरूद्ध स्थानांतरण / कार्यव्यवस्थार्थ इत्यादि समस्त स्थानांतरणों की एक कमेटी गठित कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाकर दोषियों को दण्डित किया जाये ।

Author