बीकानेर,केन्द्रीय सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रत्येक जिले के सासंद की अध्यक्षता मे संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। समिति की मीटिंग तिमाही होगी ।इस समिति की अध्यक्षता स्थानीय सांसद द्वारा की जायेगी एवम् जिला कलेक्टर सदस्य सचिव होगे । इस समिति मे पुलिस अधीक्षक सहित उस जिले के सभी विधायक, मेयर, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग ,जिला सिविल सर्जन ,जिले के सभी डिवीजनल मजिस्ट्रेट, राष्ट्रीय राजमार्ग डिविजन का प्रभारी, RTO होगे। इसके अलावा तीन गैर सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि भी सदस्य होगे । सासंद श्री अर्जुन राम मेघवाल की अनुशंसा पर बीकानेर शहर से लक्ष्मन मोदी को स्वच्छता प्रहरी संस्थान के प्रतिनिधि के रूप मे शामिल किया गया है।
इस समिति के मुख्य उदेश्यो मे सुगम यातायात मे आ रहे अवरोध हटाना, दुर्घटनाओं के कारणों का पहचानना और उनका समाधान करना । यातायात शिक्षा, पर्वतन, आपातकालीन देखभाल एवम् इन्जिनियरिंग के क्रियानयन पर चर्चा करना सम्मलित है।
समिति की पहली मिटिंग कल जिला कलेक्टर सभाकक्ष मे होगी।