
बीकानेर,बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दलों के साथ राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। मंत्री मेघवाल ने कहाकि संसद में जो वक्फ अमेंडमेंट बिल पास हुआ,यह एक ऐतिहासिक कदम है। नरेंद्र मोदी सरकार का.उन्होंने कहाकि की इस प्रशासनिक विषय को धार्मिक स्वतंत्रता,संविधान का उल्लंघन यह कहकर के पूरे समाज में कुछ नेता भर्म फैला रहे हैं। राहुल गांधी जी स्वम संसद थे लेकिन उन्होंने भाग नहीं लिया। जबकि राहुल गांधी जी को भाग लेकर अपनी बात करनी चाहिए थी। उनको भी पता है कि धार्मिक भावनाओं में हस्तक्षेप नहीं है, वो कहते है की संसद को अधिकार नहीं है। तो वो बताए की आपने 1954,1995 व 2013 में कैसे अमेंडमेंट किया। इसी संसद से किया था तो मोदीजी ने भी संसद से अमेंडमेंट किया है क्या दिक्कत है इसमें। वही उन्होंने कांग्रेस संसद इमरान मसूद के बिल को लेकर कोर्ट में जाने की बात को लेकर कहा की कोर्ट में जाने का उनको अधिकार है, ज्यूडिशल रिव्यू के तराजू पर यह बिल निश्चित रूप से तोला जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें कहीं भी संविधान का उल्लंघन नहीं है,संविधान के अनुच्छेद का कोई उलझन नहीं है और संसद को पूरी ताकत है अमेंडमेंट करने की,उसके तहत हुआ है। इसलिए मुझे लगता है कि न्याय के तराजू पर भी यह बिल जब तुलेगा तो सही दिशा पकड़ेगा।