Trending Now




बीकानेर, हाल ही में गठित हुई लॉ अवेयरनेस सोसाइटी बीकानेर टीम धरातल पर निरंतर कार्य कर रही है, सोसायटी के जिला सचिव ऋषि पुरोहित ने ज्ञानधारा आर.ए.एस अकेडमी के छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि मौलिक अधिकार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में काफी महत्व रखते है और इन्हीं मौलिक अधिकारों की सहायता से हर व्यक्ति स्वतंत्रता के साथ अपने कार्य कर सकता है | यें मौलिक अधिकार हमारी नींव का कार्य करते है, जिन पर खड़े होकर ही हम किसी भी अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते है |
उन्होंने सोसाइटी से छात्रों को जुड़ने का आग्रह भी किया जिससे हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने मे सहयोग दे सके और लोगो को सविंधान मे निहित विधिक सहायता के बारे मे जागरूक कर सके जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े व न्याय से वंचित लोगो को भी न्याय मिले।
साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर लॉ अवेयरनेस सोसाइटी के जिलाध्यक्ष कमल जोशी, जिलाउपाध्यक्ष कुशाल सोनी, दीवान सिंह और ज्ञानधारा आर.ए.एस अकेडमी के डारेक्टर शेरुदान जी चारण मौजूद थे।

Author