Trending Now










बीकानेर,नई दिल्ली में बीते शनिवार को आयोजित यूसीमास की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बीकानेर के प्रतिष्ठित मुलसा-फूलसा परिवार की पौत्री लविका शर्मा पुत्री श्री अंकित पायल शर्मा , पौत्री फूलचंद शर्मा ने सेकंड क्लास वर्ग में भारत का रिप्रेजेंट करते हुए तृतीय रनर अप रही। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनिया के 20 से अधिक देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम रविवार सुबह जारी किया गया। इसके बाद पुरस्कार दिए गए। इस उपलब्धि से शहर ने प्रसन्नता व्याप्त है, बीकानेर यूसीमास के भानु आचार्य ने कहा कि बीकानेर के बच्चों का बौद्धिक कौशल पूरी प्रतियोगिता के दौरान तारीफे काबिल रहा।

Author