Trending Now




बीकानेर,अतिक्रमणों और अवैध कब्जो का सफाया करने की मुहिम में जुटा नगर निगम का लवाजमा शनिवार को दिन निकलने से पहले ही सर्वोदय बस्ती चौराहे पर पहुंच गया और मौके पर बुलडोजरों से तमाम अतिक्रमणों-अवैध कब्जों का सूपड़ा साफ कर दिया। कार्यवाही के दौरान मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत दशकभर पहले बनाई गई गुमटियों भी ध्वस्त कर दी। नगर निगम आयुक्त गोपराम बिरधा के निर्देश पर हुई कार्यवाही के तहत करीब एक करोड़ से ज्यादा की जमीन को अवैध कब्जों और अतिक्रमणों से मुक्त कराया गया। कार्यवाही दस्तें में शामिल होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य ने बताया कि सर्वोदय बस्ती चौराहे को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये शुक्रवार की शाम ही अवैध कब्जों और अतिक्रमणों पर लाल निशान लगा दिये गये। मौके पर शुक्रवार की शाम भी कार्यवाही की गई थी,लेकिन इस दौरान सिर्फ ठेले खोखे ही हटाये गये थे। शनिवार की अल सुबह करीब चार बजे बुलडोजर लेकर पहुंचे दस्ते ने एक के बाद एक तमाम अतिक्रमण और कब्जे तोड़ दिये। नगर निगम आयुक्त गोपाल बिरधा ने कहा कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर शहर में अतिक्रमणों और अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। उन्होने तल्ख लहजे में कहा कि कार्यवाही के बाद दुबारा अतिक्रमण और कब्जे करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। उन्होने कहा कि कार्यवाही की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इससे पहले शुक्रवार की शाम हुई कार्यवाही के दौरान डिविजनल कमिश्रर नीरज के पवन खुद सर्वोदय बस्ती चौराहे पहुंचे थे और कार्यवाही के दौरान मौके पर सात अस्थाई दुकानों को जब्त किया गया। जबकि 20 दुकान संचालक अपनी अस्थाई दुकानों को स्वयं लेकर चले गए। दुकानदारों ने अस्थाई दुकानों के अंदर व बाहर रखे सामान को समेटना शुरू कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हो गए। दुकानों के साथ सड़क के एक ओर खड़े डम्पर आदि वाहनों को भी हटवाया गया। इस रोड पर आगामी दिनों में सड़कों के किनारे रखी भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य अतिक्रमण व बाधक बन रहे पक्के निर्माण को भी हटाया जा सकता है। कार्रवाई के दौरान नयाशहर थाना पुलिस के अधिकारी, सिपाही सहित निगम होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य व होमगार्ड के जवान व कर्मचारी मौजूद रहे।

गुमटी में चल रही थी शराब की अवैध ब्रांच
शुक्रवार की शाम हुई कार्यवाही के दौरान डिविजनल कमिश्नर के निर्देश पर मौके पर एक गुमटी में चल रही शराब की अवैध ब्रांच पर भी कार्यवाही की गई। डिविजनल कमिश्नर के निर्देश पर कार्यवाही के लिये पहुंची नया शहर पुलिस ने अवैध ब्रांच में देशी शराब बेच रहे नसिंहसागर निवासी मनोज बारूपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के ९५ पव्वे बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की।

Author