Trending Now












बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की सत्र 2023-24 के टारगेट कोर्स नीट के नए बैचेज 17 मई से और फाऊन्डेशन कोर्स 11 वीं इंग्लिश मीडियम का नया बैच 18 मई से तथा 11 वीं हिन्दी मीडियम का नया बैच 29 मई से प्रारंभ होने जा रहा है।

विदित रहे कि उपरोक्त बैचेज के लिए संस्थान से बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा इस वर्ष नोखा से नियमित वाहन सुविधा उपलब्ध है। यह वाहन भामटसर, रासीसर, देशनोक, पलाना आदि के नीट व जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। वाहन सुविधा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए 8003094891 (सिंथेसिस ऑफिस) 8619354560 (वाहन संचालक) पर सम्पर्क कर सकते हैं।
विगत् वर्ष टारगेट बैच से मनोज भादू ने एम्स जोधपुर, 11वीं इंग्लिश मीडियम बैच में एडमिशन के बाद 12वीं के साथ तुषार चंदन ने एम्स दिल्ली और 11वीं हिन्दी मीडियम बैच में एडमिशन के बाद 12वीं के साथ राधिका सेवग ने सफलता प्राप्त की इनके सहित संस्थान से विगत् वर्ष नीट व जेईई की परीक्षा में 135 से अधिक विद्यार्थियों का चयन सरकारी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए 8003094891 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Author