Trending Now




बीकानेर, कृषि महाविद्यालय के पौध व्याधि विभाग द्वारा तैयार किए गए मशरूम बॉक्स एप को आज स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी. ने लॉन्च किया। कुलपति प्रो सिंह ने बताया की मशरूम बॉक्स एप के माध्यम से देश प्रदेश के किसान, उद्यमी, विद्यार्थी मशरूम की उत्पादन से जुड़ी मशरूम की क़िस्मों उत्पादन विधि, बीज स्पान निर्माण से लगाकर बिजाई, तुड़ाई , कंपोस्ट जैसी तकनीकी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षणओं की वीडियो क्लिप भी उपलब्ध कराई गई है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इन प्रयासों से क्षेत्र में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान डॉ पी एस शेखावत, बीज अतिरिक्त निदेशक डॉ एन के शर्मा, अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, निदेशक डॉ दाताराम और डॉ अर्जुन यादव को मशरूम ऐप की सूचना संकलन एवं निर्माण हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एसकेआरएयू – कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर रोज गार्डन प्रतियोगिता में अव्वल

कॉलेज के सुंदरता बिखेरते गुलाब अव्वल

बीकानेर, 05 मार्च । गुलाब और अन्य प्रकार के फूलों के प्रेमियों को प्रोत्साहन देने के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा आयोजित रोज-गार्डन प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय बीकानेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह ने कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह को बधाई दी और कहा कि रोज एवं गार्डन प्रतियोगिता प्रदर्शनी के तहत राजकीय तथा केंद्र सरकार के गार्डन, सरकारी आवास, इंस्टिट्यूशन, फैक्ट्री श्रेणी के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय को प्रथम स्थान मिला है। कृषि महाविद्यालय के रोज गार्डन में पच्चीस से अधिक क़िस्मों के सफेद, पीले ,लाल, गुलाबी, बसंती, नारंगी रंग के फूल देखने को मिलते है। गार्डन में में 20 साल से भी अधिक पुरानी पौधे हैं ज्यादातर गुलाब के पौधों की उम्र 15 वर्ष ही होती है लेकिन अच्छी देखरेख के कारण पौधे लंबे समय तक सुंदरता बिखेर रहे है। अधिष्ठाता डॉक्टर आई पी सिंह की देखरेख के अंदर यह गार्डेन एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस उपलब्धि के लिए डॉ पी एस शेखावत, डॉ एन के शर्मा डॉ आई पी सिंह, डॉ दाताराम, डॉ अर्जुन यादव व पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Author