Trending Now

बीकानेर,हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड स्थानीय डीलर सुनहरी हुंडई के द्वारा ऑलवेज अराउंड कैंप नाम से सर्विस कैंप का आयोजन गंगा शहर तेरापंथ भवन के पास किया गया जिसमें भाजपा नेता दिलीप पुरी ने फिता काट कर इसका शुभारंभ किया, इस शुभ अवसर पर सुनहरी हुंडई के सर्विस मैनेजर शहजाद जैदी, कस्टमर केयर मैनेजर यशोदा प्रजापत में गाड़ी सर्विस के बारे में बताया और सीनियर एडवाइजर माल सिंह राजपुरोहित खीचन और आशिफ खान ने गाड़ियों के रखरखाव से होने वाले फायदाओं के बारे में बताया इस कैंप में 24 गाड़ियों की सर्विस की गई और चार नई गाड़ियां बुक की थी सुनहरी हुंडई के एम डी अंकित गुप्ता ने सभी का स्वागत किया और कंपनी के मुख्य प्रबंधक समीर चौधरी ने नई गाड़ियों पर स्कीम के बारे में बताया और इस कैंप में पधारे सभी लोगों का स्वागत किया शुभ अवसर पर सेल्स टीम के दिनेश गजरा, गौरव कुमार, हिमांशु महात्मा ने ग्राहकों को नई गाड़ियों के बारे में बताया और मुख्य मैकेनिक में सुनील कुमार, गणेश कुमार ने गाड़ियों की सर्विस की। इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिला अध्यक्ष मुकेश बन, सुरेश साध, नीरज खान,नरेंद्र सिंह मोरखाना, सुनिल पुरी मनीष ढाका सरवन सिंह मुरली खटोड़ आदि उपस्थित रहे

Author