Trending Now

बीकानेर,नई दिल्ली /jaipur विश्व पुस्तक मेला 2025 में इंक पब्लिकेशन से प्रकाशित जयपुर के व्यंग्यकार कॉमेंटेटर,प्रसारणकर्ता प्रभात गोस्वामी की पुस्तक ध्वनि – चित्रों का इंद्रधनुष,रेडियो प्रसारण के बदलते आयाम पुस्तक  का भव्य लोकार्पण इंक पब्लिकेशन के स्टाल पर हुआ । इस अवसर पर सुपरिचित व्यंग्यकार,कवि,राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के संपादक( हिंदी) डॉ लालित्य ललित, वरिष्ठ व्यंग्यकार,आलोचक डॉ राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।
यह किताब देश- विदेश में रेडियो प्रसारण के इतिहास को रेखांकित करने के साथ ही गोस्वामी के रेडियो प्रसारण के निजी अनुभवों का संस्मरणात्क शैली में पठनीय दस्तावेज है।

देश विदेश से आए साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में
यह जानकारी देते हुए इंक पब्लिकेशन के प्रकाशक दिनेश कुशवाहा ने बताया कि-यह पुस्तक युवाओं को खूब भा रही है । रेडियो श्रोताओं के साथ ही यह पत्रकारिता एवं जन संचार के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। लोकार्पण समारोह में लेखक चितरंजन भारती, सुरभि जैन,पत्रकार सविता सिंह सैवी, सहित अनेक साहित्यकार,पाठक उपस्थित थे।
– — – –

Author