Trending Now

बीकानेर,ग्रामीण क्षेत्रो मे डिजीटल अन्तराल को दूर करने के लिए आज दिनांक 15.02.2023, बुधवार को हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ बीएसएनएल राजस्थान दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार, पूगल उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा एवं महाप्रबन्धक बीकानेर बीए श्री अषोक माहेष्वरी द्वारा संयुक्त रुप सें किया गया।

यह जानकारी देते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार ने बताया कि भारतनेट उद्यमी योजना के अंतर्गत, खाजूवाला के पूगल मे बुधवार कोे हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा से जोड़ने के क्रम में फाइबर ओएलटी का उद्घाटन किया गया, बीएसएनएल द्वारा शुरू की जा रही हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा के माध्यम से ग्रामीण अब घर बैठे टीवी पर खेती बाड़ी की जानकारी ले सकेंगे और बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा लेकर आगे बढ़ सकेंगे एवं इस सुविधा में ग्राहकों को ऑप्टिकल फाइबर द्वारा हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा दी जायेगी , इस सेवा मे मिन्टो के काम सैकण्डो मे हो जाएगे, इस योजना में बीकानेर जिले की सभी ग्राम पंचायतो को ऑप्टिकल फाइबर इन्टरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा

कायक्रर्म मे मुख्य महाप्रबन्धक ओएसडी श्री अमित कुमार, तहसीलदार पूगल श्री रामेष्वरजी,पूगल पंचायत समिति डायरेक्टर श्री त्रिलोक भीचड, सरपंच श्री सिद्वार्थ सिंह भाटी एव ंबीएसएनएल विभाग से सहायक महाप्रबन्धक ग्रामीण श्री महेष व्यास, सहायक महाप्रबन्धक ट्रांसमीसन श्री धीरज कोचर कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी खाजूवाला धनष्याम गहलोत आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारी काफी संख्या मे उपस्थित थे।

Author