जयपुर: देश में मानसून (Monsoon) 3 दिन जल्दी आया लेकिन 8 दिन से कर्नाटक में अटका हुआ है. मौसम विभाग की माने तो अभी 4-5 दिन आगे बढ़ने के आसार कम है. इसलिए मध्य, उत्तरी औऱ पश्चिमी राज्यों में पहुंचने में देरी हो सकती है. हालांकि कल से तमिलनाडु के निचले हिस्से में मानसूनी बारिश (monsoon rain) शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार समुद्र में कोई तूफान या कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनने से रफ्तार थमी हुई है. देश में 7 जून तक प्री-मानसूनी बारिश भी 37 फीसदी कम हुई है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून 4 से 5 दिन में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में राजस्थान में 12 जून से शुरू होने वाली बारिश 16 जून तक शुरू होने की संभावना (Pre Monsoon rain in Rajasthan) है. इस दौरान मानसून मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश को कवर करेगा. वहीं प्रदेश में प्री-मानसूनी बारिश नहीं होने से लू का असर बरकरार है. आगामी 3 दिन में पारा 2-3 डिग्री तक घटने की संभावना है. वहीं इससे पहले मंगलवार को पश्चिमोत्तर भारत एवं मध्य भारत मंगलवार को लू की चपेट में रहे तथा 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ उत्तर प्रदेश का बांदा सबसे गर्म स्थान रहा. शुक्रवार तक ऐसी गर्मी से किसी राहत के आसार नहीं हैं. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कम से कम 37 शहरों एवं नगरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के ऊपर रहा. मानसून के कम से कम अगले एक सप्ताह में कमजोर रहने के आसार: इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल एवं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम एवं पश्चिम मध्य हिस्सों में आगे बढ़ा. मानसून के कम से कम अगले एक सप्ताह में कमजोर रहने के आसार हैं और 15 जून के उपरांत उसके रफ्तार पकड़ने के बाद अच्छी वर्षा की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तामपान में किसी बड़े बदलाव की कोई गुजाइंश नहीं: दिल्ली के आधार स्टेशन, सफदरजंग स्थित वेधशाला, में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमोत्तर एवं मध्य भारत में अधिकतम तामपान में किसी बड़े बदलाव की कोई गुजाइंश नहीं है तथा उसके बाद पारा दो से तीन डिग्री तक लुढक सकता है. 7-9 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर लू की आशंका: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण-दिल्ली और पूर्वी मध्यप्रदेश में 7-9 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर लू की आशंका है. उसने कहा कि उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम मध्यप्रदेश में बुधवार को लू का अहसास हो सकता है जबकि अरब सागर से दक्षिण प्रायद्वीप भारत की ओर पछुआ हवा चलने के कारण कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक गरज के बौछारें/आसमान में बिजली चमक सकती है. “
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक