
नोखा/बीकानेर।देर रात शातिर चोरों ने चोरी करके मकान मालिक पर हमला किया,भामटसर गांव का मामला,तीन अज्ञात चोरों ने दो मकानों में चोरी की,पीड़ित लक्ष्मण राम जाट के जाग ने पर किया हमला,पीड़ित के भाई पूनमचंद के घर में की चोरी,शातिर चोर 1लाख नगदी व जेवर लेकर हुए फरार,भागते चोरों के जूते छुटे घटनास्थल पर,नोखा पुलिस ने घटनास्थल का किया मुआयना,पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने में रिपोर्ट दी,पुलिस मामले की जांच में जुटी।