Trending Now












बीकानेर, स्व. श्रीमती कमलेश कंवर व कुं रविन्द्रसिंह भाटी की 24 वीं पुण्यतिथि व महेन्द्रसिंह भाटी व नरेन्द्र पाण्डे की 19 वीं पुण्यतिथि पर जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर जिले सहित सम्पूर्ण पश्चिमी राजस्थान से जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस सभा में दो मिनट का मौन रख कर व दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर 1111 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान हेतु पंजीयन करवाया जिसमें तय समय में 911 ने रक्तदान कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये। पीबीएम अस्पताल के रक्तकोष में 761 यूनिट का रक्त दान किया गया वही जीवन ज्योति संस्थान को 150 यूनिट रक्त का दान दिया गया। ट्रस्ट ने समय अभाव के कारण 200 रक्तदाताओं की सूची भी अस्पताल प्रशासन को दी है जिनसे जरूरत के समय रक्त दान करवाया जा सकता है ।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अंशुमानसिंह भाटी ने बताया कि श्रद्धाजलि सभा में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने रक्तदान को एक महान यज्ञ बताते हुए इसमें अधिकाधिक आहुतियां देने की बात कही। कल्ला ने भाटी परिवार से अपने निजी संबंधों का हवाला देते हुए स्व. महेन्द्र सिंह भाटी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा राजनीतिक रूप से विराट व्यक्तित्व रखने वाले स्व. माटी का हंसमुख चेहरा व सरल स्वभाव मुझे हमेशा याद रहता है। कल्ला ने कहा युवा नेता स्व भाटी जहां भी मिलते थे हमेशा इतना आदर देते थे कि आज भी उनको याद कर में भावुक हो जाता हूं। कल्ला ने कहा कि बीकानेर में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का जो पहला कदम स्व. भाटी ने उठाया था उसका लाभ बीकानेर की जनता को मिला है। इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में ट्रस्ट के रामकिशन आचार्य ने कहा कि राजस्थान में यह पहला ट्रस्ट है जिसने अपने प्रियजनों की याद में रक्तदान जैसे पुनित कार्य की शुरूआत की। शुरूआत में लोगों में रक्तदान को लेकर बहुत झिझक होती थी लेकिन ट्रस्ट के प्रोत्साहन से आज चारों तरफ रक्तदान करने की होड़ सी मची रहती है। आचार्य ने बताया कि ट्रस्ट रक्तदान के अलावा गोचर में सेवण घास उगाने व अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए भी समय-समय पर कार्य करता रहा है। आचार्य ने बताया कोलायत के मलूरी, बीकानेर के सोनगिरी कुआ क्षेत्र व हाल ही में जोधपुर के भृगुरा गांव में हुए भयानक अग्नि कांड में पीड़ितों को ट्रस्ट की ओर से सहायता उपलब्ध करवायी गयी। भाटी परिवार के निकटस्त्व एडवोकेट समन्दर सिंह राठौड़ ने श्रृद्धाजलि सभा में आये हुए युवाओं से रक्तदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया ।

इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार सैनी डॉ. एन.एल. महावर अतिरिक्त प्रधानाचार्य व विभागाध्यक्ष ब्लड सेन्टर, डॉ. अरुण भारती डॉ. विकास कालेर डॉ. कालुराम मेघवाल, डॉ. ऋषि माथुर डॉ. हेमन्त सिगड़ ने रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग किया ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक रेवन्तराम पंवार नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण शंवर पूर्व युआईटी चैयरमेन महावीर राका, कर्नल हेमसिंह, विश्वजीतसिंह हरासर धीरेन्द्रसिंह भाटी घरमू बन्ना, कर्णप्रतापसिंह सिसौदिया अध्यक्ष क्षत्रिय सभा बीकानेर युद्धवीरसिंह भाटी सुक्ता अध्यक्ष क्षत्रिय समा श्रीकोलायत कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, भाजपा नेता जालमसिंह किशनपुरा, सरपंच शिवसिंह भाटी दियातरा सरपंच मनोहरसिंह सियाणा सरपंच हाडला जयसिंह हाडा सरपंच डेह गजेसिंह, सरपंच भोलासर पवन जोशी, सरपंच मिठड़िया रामकुमार बिश्नोई, सरपच माणकासर जयसुख सिगह सरपंच छीला कश्मीर उम्मेदसिंह सोढा, सरपंच गोकुल सुजानसिंह सोढ़ा सरपंच समन्तर रामधन करवा सरपंच भूरासर गणपतसिंह सोढ़ा, सरपंच किल्बू जेठुसिंह, सरपंच जागणवाला मजीद खां सरपंच गिरान्धी रामेश्वरलाल सुथार, सरपंच बडीसिद्ध भैरूसिंह भाटी, सरपंच राणासर पृथ्वीसिंह बदरासर सरपंच बजरंग नाई, सरपंच मलुरी प्रतिनिधि भंवरलाल नाई, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह, रामपुरिया महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष संजयसिंह, कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू, बादलसिंह चैयरमेन करणी मंदिर देशनोक, देशनोक पार्षद सीतादान व रमेश उपाध्याय, शारदा राय बच्चनसिंह शेखासर हाथीसिंह मूलाना, मनोहरलाल सियाग पलाना, विनोद सैन पूर्व सरपंच चाण्डासर पूर्व सरपंच खिन्दासर प्रभातसिंह भाटी, जेठाराम कुम्हार पूर्व सरपंच गजनेर पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह किल्बू पूर्व सरपंच अक्कासर हीराराम मेघवाल, पूर्व सरपंच ब्रजमोहनसिंह परिहार मोहनसिंह नाल पूर्व जिला परिषद् सदस्य खीवसिंह भाटी खीवसिंह भाटी रिटायर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया भगवतीप्रसाद गौडः शम्भु गहलोत जवानाराम नायक, सतपाल नायक, सवाईसिंह चरकडा, भुपेन्द्रसिंह कक्कु, अक्षयसिंह सिंजगुरू, न्यायिक मजिस्ट्रेड किरण गौड, प्रतापसिंह राठौड़, एडवोकेट ओम आचार्य कोलायत, राकेश माथुर, बुलाकी गहलोत, शारदा राव, सुरेन्द्र वर्मा हनुमानगढ़ टीम सहित नित्यानंद पारीक कांग्रेस नेता प्रदीपसिंह राठौड़ कर्णपुरा, सुशील कालीबंगा उपस्थित थे । कार्यक्रम में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अंशुमानसिंह भाटी ने आये हुए आगन्तुको. पी.बी.एम. व जीवन

ज्योति संस्थान से आये चिकित्सकों, टैक्निसियन, नर्सिग कर्मियों व मरुधरा ब्लड़ हैल्पलाईन संस्था के कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Author