Trending Now




बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से इस साल एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक पुरानी वीसीआर के तत्काल निस्तारण के लिए एमनेस्टी योजना लागू की हुई है। इस योजना के तहत बीकानेर शहर में भी बीकेोईएसएल पुरानी वीसीआर के मामलों को निपटाया जा रहा है।

बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत 31 दिसम्बर 2021 तक के लम्बित वीसीआर का पूर्ण निस्तारण उपखण्ड स्तर पर किया जा रहा है। योजना के तहत एक लाख तक की वीसीआर पर 50 प्रतिशत की वैधानिक दायित्व की राशि व पूर्ण कम्पाउंडिंग राशि देनी होगी। एक लाख से अधिक राशि की वीसीआर के मामले में एक लाख तक वैधानिक दायित्व 50 प्रतिशत व एक लाख से उपर की राशि पर 10 प्रतिशत व पूर्ण कम्पाउंडिंग राशि जमा कराने पर वीसीआर के मामले को समाप्त कर दिया जाएगा.

चौधरी ने बताया कि ऐसे प्रकरण जिनमें कोर्ट में चालान पेश हो चुका है, उनमें यह योजना लागू नहीं होगी। ऐसे प्रकरण जटा उपभोक्ता की ओर से कोर्ट में केस किया हुआ है ऐसे मामलों में कोर्ट से केस वापस लेने पर इस योजना का लाभ मिल सकेगा। जो मामले सर्किल स्तरीय पुर्नरीक्षण राजस्व निर्धारण समिति में पहले ही निर्धारित किए जा चुके है लेकिन अभी उसकी राशि जमा नहीं हुई है, ऐसे मामले में उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते है।

Author