बीकानेर,मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत आयोजित होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी ऑफलाइन पंजीयन प्रक्रिया के अंतर्गत अपनी पूरी जानकारी ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध पंजीयन फॉर्म में भरकर ग्राम विकास अधिकारी
(ग्राम पंचायत सचिव) के पास जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी प्राप्त आवेदनों को प्रतिदिन राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल पोर्टल पर अपलोड करेंगे। जिससे खिलाड़ियों के पंजीयन की जानकारी सभी को प्राप्त हो सकेगी।