बीकानेर, सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूँगर महाविद्यालय में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र सन् 2017 से कार्य कर रहा हैं जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन के साथ – साथ विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2021 सत्र के लिए जारी हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.जी.पी. सिंह ने बताया कि इग्नू केन्द्र द्वारा अनेक रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा हैं जिनमें एस सी/एस टी वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन निःशुल्क किया जा रहा हैं। अन्य वर्गों के छात्र भी न्यूनतम शुल्क से घर बैठे उच्च अध्ययन कर सकते हैं। महाविद्यालय अध्ययन केन्द्र का कोड़ 88029 है तथा आवेदन इग्नु की वेबसाईट पर किया जा रहा हैं।
इग्नु समन्वयक डाॅ.विजय कुमार ऐरी ने बताया कि जुलाई 2021 प्रवेश सत्र के लिए नामांकन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2021 कर दी गई है। किसी भी विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी भी इग्नु के स्नातक एवं स्नात्तकोतर डिप्लोमा पाठ्यक्रमांे में भाग ले सकते हैं। प्रवेश एवं रजिस्ट्रेशन हेतु ओर अधिक जानकारी आॅनलाईन या महाविद्यालय में स्थापित अध्ययन केन्द्र कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और प्रक्रिया आॅनलाईन रहेगी। डाॅ ऐरी ने अधिक से अधिक छात्रों से इग्नु के पाठ्यक्रमों से जुडकर रोजगारान्मुख होने की दिशा में आगे बढने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया
प्राचार्य
राजकीय डूँगर महाविद्यालय,
बीकानेर