
बीकानेर,रोटरी क्लब द्वारा सीएमएचओ ऑफिस, बीकानेर के सहयोग से रोटरी भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। शिविर में डा. आर के गुप्ता की टीम ने सेवाएं प्रदान की। रोटरी क्लब के रोट. मनीष तापड़िया, राकेश गर्ग, बी के गुप्ता, पी डी जी अरुण प्रकाश गुप्ता, मुरली धर छींपा, आलोकप्रताप सिंह, ओम करनानी, किशन मूंधड़ा, मुकेश कुलरिया, एस जी सोनी, मुकेश बजाज, सुनील गुप्ता, राजेंद्र बोथरा, ने सेवाएं दी। समन्वयक दिलीप जाड़ीवाल ने कैंप की व्यवस्थाओं को सफल संचालन किया। अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य मै रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सोनिया छींपा की टीम ने टीका करन में सहयोग प्रदान किया। सचिव प्रवीण गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।