Trending Now












बीकानेर की ऐतिहासिक जेल की शहर के हृदय स्थल पर कमोबेश ढाई सी करोड़ की व्यावसायिक रूप से चिन्हित भूमि कचरा घर बनी हुई है। इस भूमि का विक्रय नगर विकास न्यास को करना है। कुशल प्रशासक जिला कलक्टर व्यास के अध्यक्ष है। बीकानेर में इन्वेस्ट समिट होने वाली है। इस जेल की भूमि से वित्तीय संकट से गुजर रही राज्य सरकार को राजस्व मिल सकता। व्यवसायियों के लिए मॉल, सिनेमा घर, होटल शापिंग कांप्लेक्स, ज्वेलरी मार्केट जैसे विकल्प प्रस्तावित है। इस भूमि के विक्रय से मिलने वाले राजस्व की 30 प्रतिशत राशि नगर विकास न्यास को देने का प्रावधान है। इस राशि से न्यास शहर के विकास का काम करवा सकती है। पिछले एक दशक से न्यास को इस परिसंपति की तरफ ध्यान ही नहीं है। अनुमानित ढाई सौ करोड़ का यह भू संपदा कचरा घर बनी हुई । बीकानेर शहर के सौंदर्य पर दाग बना हुआ है। इसके लिए आखिर कोई तो आईस ब्रेकर बनेगा। देखते हैं कोन अपनी प्रशासनिक दक्षता दिखाता है। नागरिकों की व्यवस्था से विश्वास टूटता जा रहा है। एक नागरिक ने कहा है कि आप पुरानी जेल वाली जमीन का सुबह जाकर अवलोकन करें, वहां पर गौशाला का रूप देखेंगे , इसके अलावा अन्य व्यवसायिक उपयोग भी आपको दिखाई देंगे । गोबर की थेपडीi थापने में भी इस बेस कीमती जमीन का उपयोग हो रहा है, यह भी आप देखेंगे । बीच में पत्थर का सुंदर सर्किल करोड़ों की लागत से बनाया गया था, उसके पत्थर व जालियां करीब करीब गायब हो चुके हैं। इस अरबों रुपयों की कीमत की जमीन का क्या उपयोग हो रहा है । इस ग्रुप के पत्रकार बंधु इस बाबत भी समाचार बनाकर ज़िला प्रशासन के ध्यान में लावे । यहां पर भारी गंदगी के ढेर भी हो रहे हैं । सभी फोटो लेकर समाचार पत्रों में न्यूज पेपर में डाले । यह भी जन हित का मामला है । बीकानेर के जन प्रतिनिधि भी इस और ध्यान दें । यू आई टी व निगम प्रशाशन भी ध्यान दें । निवेदन । ये एक आम नागरिक की जिम्मेदारी बोल रही है। बाकी जिम्मेदार लोग तो अपनी तंद्रा तोड़ो। माननीय न्यास अध्यक्ष एव जिला कलक्टर। न्यास सचिव। यह इस शहर के लिए तो गंभीर मुद्दा है।साथ ही आपकी कार्य दक्षता के लिए चुनौती।

Author