Trending Now




बीकानेर में डॉक्टर नीरज के पवन का नाम है भू माफियाओं के लिए किसी डर से कम नहीं माना जाता लेकिन आपको जानकर हैरत होगी पिछले तीन महीने से अवैध निर्माण ध्वस्त करने के बाद का मलबा वही का वही पड़ा है। डॉक्टर नीरज के पवन संभागीय आयुक्त के एक अगस्त को जारी स्पष्ट आदेशों की पालना भी अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा करवाया जाना संभव नहीं हो रहा है मामला है प्रकाश चित्र सिनेमा रोड पर सूर्य प्रकाशन मंदिर वाली बिल्डिंग के पीछे कसाइयों की बारी में एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अनाधिकृत रूप से एक कमरा निर्माण कर लिया था अवैध निर्माण ध्वस्त करने की श्रंखला में कुछ समय पूर्व उक्त निर्माण को भी हटा दिया गया था लेकिन मलबा वही का वही रहने दिया गया उक्त मलबे से पुनः कब्जे का प्रयास किया जा रहा है पूर्व मे भी 2008 में इसी व्यक्ति का इसी जगह पर क़ब्ज़ा तोड़ा गया था निगम द्वारा पूर्ण रूप से क़ब्ज़ा ना हटा कर बार बार कार्यवाही करनी पड़ती है जिससे सरकारी संसाधनो का अपव्यय हो रहा है , निगम अधिकारियों की सुस्ती और नियमानुसार कार्यवाही नही करना भी एक तरह से भूमाफिया की हौसला अफजाई ही कही जाएगी एक व्यक्ति की तानाशाही के समक्ष प्रशासन का असहाय होना पूरी व्यवस्था पर सवालिया निशान भी लगता है ।स्थानीय लोगों की शिकायत पर संभागीय आयुक्त ने पुलिस , प्रशासन,और आयुक्त नगर निगम को एक पत्र जारी कर मलबा हटाने के लिए पाबंद किया लेकिन अवैध निर्माण करता उक्त व्यक्ति मलबे को हटाने दे नहीं रहा है । ऐसे में क्या प्रशासन को लेकर जनता में गलत संदेश नही जायेगा

सलाउद्दीन अहमद
मोबाइल 9414452811

Author