Trending Now




बीकानेर,भू-माफियाओं का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब गंगाशहर की चौधरी कॉलोनी की करीब 24 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। घटना बुधवार की है। यहां नये बस स्टैंड से चौधरी कॉलोनी जाने वाले रास्ते टीएम ऑडिटोरियम के सामने वाली रोड़ पर कुछ लोगों ने तारबंदी कर दी। देखते ही देखते आसपास के मोहल्लेवासी भी इकट्ठा हो गए। सूचना पर गंगाशहर पुलिस भी पहुंची। हालांकि मामला अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन वार्ड नंबर 29 के पार्षद का कहना है कि ये जमीन यूआईटी की है। कुछ समय पहले यह ज़मीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेतु आवंटित हो चुकी। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस पर दस लाख का बजट भी दिया है। वहीं आगामी 1-2 माह में यहां स्कूल निर्माण की नींव रखी जानी है। आरोप है कि यहां श्यामसुंदर आदि ने अवैध कब्जे का प्रयास किया है।

दूसरी ओर गंगाशहर पुलिस का कहना है कि जिन लोगों पर मोहल्ले वासियों ने कब्जे का आरोप लगाया है, उनमें से अरविंद नाम के व्यक्ति ने 8 जुलाई को ही गंगाशहर थाने में परिवाद दिया था। पुलिस के अनुसार इस जमीन पर गोगागेट निवासी अली का भी दावा है। उसने गंगाशहर निवासी से यह ज़मीन खरीद की बताते हैं। अभी तक पुख्ता कागजात किसी ने पेश नहीं किए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद किया है। वास्तव में यह ज़मीन किसकी है। क्या इसकी अवैध रूप से बिक्री हो रखी है या रिकॉर्ड में हेराफेरी है, यह अभी जांच का विषय है। बता दें कि यह ज़मीन करोड़ों रुपए की है। ऐसे में किसी ना किसी की तो इस जमीन पर बुरी नज़र जरूर है। अब कौन इस जमीन का असली मालिक है और कौन कब्जाधारी, यह अभी स्पष्ट नहीं।

Author