Trending Now




आज जय तुलसी विद्या विहार सीनियर सेकंडरी विद्यालय प्रांगण में Lamp Decoration competition रखा गया। पूर्व सूचना के अनुसार इसमें बच्चे घर से अलग- अलग दीपक बनाकर लाये। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 प्रथम स्थान शिवम चौधरी, द्वितीय भूपेश लुनावत, तृतीय पलक कक्षा 1 से 5 में प्रथम स्थान चाँदनी, द्वितीय तेजस्विनी व लक्ष्य कुमार भट्टड संयुक्त रूप से, तृतीय शिवानी एवम सांत्वना पुरस्कार विजेता आलोक, अवनी बरडिया, लक्ष्य गोयल, तनुश्री लुनावत, सीमा, निर्मल, हंसिका जैन, आयना, विरल, ललित, यशवंत, जयंत सारस्वत, मानसी पंचारिया, शिवानी, लक्षिता, बसंती, हर्ष राव, देवराज, युवराज माली, जसवीर, नियति बैद, वर्षा भार्गव, देवकिशन, शुभम ओझा, नैतिक, युद्धवीर, यश सारस्वत, काव्या, स्वरूप, मुकेश, भावना कंवर, पूजा आदि सभी रहे।
इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमान अशोक कुमार सिंह ने सभी बच्चों को दीपक के महत्व को समझाया तथा दिवाली – “दीपों का त्योंहार” आदि बताया । सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, जुट /कपड़े के बने बैग/थैले का प्रयोग करने व स्वच्छता बनाये रखने के लिए आह्वान किया। सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार देने की घोषणा की । Chairman श्रीमान पुलकित ललवानी ने सभी बच्चों को धन्यवाद दिया। दिवाली के महत्व को समझाया तथा पटाखों को नहीं जलाने का संदेश दिया। पटाखों से जीव मरते है तथा पर्यावरण प्रदूषित होता है । Chairman श्रीमान पुलकित ललवानी, श्रीमति खुशबू ललवाणी और श्रीमति कौशल्या स्वामी, श्री प्रभु शंकर जी, श्री मति संतोष चौधरी, सुश्री भगवती सैन, सुश्री हर्षिता, सुश्री पूजा, सुश्री प्रिया आदि सभी स्कूल अध्यापक उपस्थित रहे ।

Author