Trending Now

बीकानेर,बीकानेर नालन्दा पब्लिक सी.सै स्कूल की करुणा क्लब इकाई के द्वारा आज शाला के लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में हाल में आयोजित ऊँट उत्सव 2026 व बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता शाला के पूर्व छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया।
शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि ऊँट उत्सव में साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे मोहित पुरोहित व नौरंग व्यास का तथा मिस्टर बीकाणा लखन पारीक व वॉयस ऑफ बीकानेर कु. अक्सरा पुरोहित तथा तबला में प्रथम स्थान पर रहे ठाकुरजी जोशी आदि का माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने कहा कि यह जो प्रतिभाएं है वह राजस्थान की संस्कृति को संजोए हुए है। आज हम पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे है। वहीं लखन पारीक जैसी प्रतिभाएं इस संस्कृति को बचा रही है व इनका प्रचार-प्रसार कर रही है। वहीं पाग-पगड़ी राजस्थान की पहचान है इसमें मोहित पुरोहित व नौरंग व्यास अपनी अमिट छाप छोड़कर बीकानेर का नाम पूरे भारत वर्ष में रोशन कर रहे है। वहीं स्वर साधिका कु अक्सरा पुरोहित हमें आशा भोशले व लता मंगेशकर की याद ताजा करवा रही है। उसी तरह ठाकुर जी जोशी तबला वादक उस्ताक जाकिर हुसैन की छवी हमारे जहन में ताजा करवा रहे है।
शाला की करुणा क्लब की सांस्कृतिक प्रभारी हेमलता व्यास ने बताया कि इस अवसर पर रोबिला मिस्टर बीकाणा में लखन पारीक ने अपनी वेशभूषा के साथ अपनी कला का परिचय दिया वहीं कुमारी अक्सरा पुरोहित ने भजन ‘मेरे सर पर राखो हाथ म्हारा लक्ष्मी रा नाथ’ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन करूणा क्लब सहप्रभारी आशिष रंगा ने किया। सभी का आभार करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने किया।

Author