Trending Now




बीकानेर, लक्ष्मी कुंज व्यास परिवार में 17 अप्रैल 2024 को लगातार 200वें दिन फ़ुटबॉल खेलने का भव्य समारोह मनाया । यह उत्सव परिवार द्वारा लगातार 200वें दिन फ़ुटबॉल खेलने की उपलब्धि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना और समाज में जागरूकता फैलाना है। शुरुआत में सिर्फ परिवार के सदस्य ही खेल रहे थे, लेकिन बाद में दोस्त और समाज के अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए। यह एक दैनिक अनुष्ठान बन गया है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है बल्कि आपसी मेलजोल और सकारात्मक माहौल को भी बढ़ावा देता है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि कैसे एक छोटी सी पहल पूरे समुदाय को जोड़ सकती है।

कार्यक्रम के संयोजक एकनाथ व्यास ने बताया कि 200 दिनों में फुटबॉल मैच के साथ-साथ अन्य खेल जैसे वॉलीबॉल तथा क्रिकेट भी खेली गई थी। साथ ही बताया कि खेल से हम स्वस्थ होते हैं और वोट से देश स्वस्थ होता हैं। इसलिए सभी लोग शत प्रतिशत वोट कर बीकानेर की तरफ से एक संदेश पूरे देश को भेजें ।लक्ष्मी कुंज व्यास परिवार की यह पहल निश्चित रूप से दूसरों को प्रेरित करेगी और स्वस्थ रहने के लिए खेलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Author