Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ इलाके के गावं जाखासर में निर्माणधीन बिजली सब स्टेशन में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर लाखों रूपये के बिजली उपकरण उड़ा ले गये। चोरी हुए उपकरणों की किमत करीब पच्चीस लाख रूपये आंकी गई है। प्रथम दुष्टया चोरी की इस वारदात में सब स्टेशन के चोकीदार पर संदेह किया जा रहा है। डेढ महिने पुरानी इस घटना को लेकर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार जाखासर में ग्रिड सब स्टेशन बन रहा है,प्राइवेट कंपनी इस सब स्टेशन तैयार कर रही है । चार दिन पहले इस सब स्टेशन में रखे बिजली के भारी भरकम उपकरण चोरी हो गये। इनमें जीआई बोल्ट नट एम 16 जो 3261 किलो, आईसोलेटर, पार्टस 33 केवी, आईसोलेटर पार्टस 132 केवी, ३०० किलों टॉवर पार्टस है,जो २४ अप्रेल को चोरी हो गये। प्राइवेट कंपनी अशोका बिडकोन लिमिटेड नासिक महाराष्ट्र के मालिक दामोदर प्रसाद अग्रवाल पुत्र प्रभुदयाल ने इस मामले को लेकर निर्माणधीन जीएसएस पर सुरक्षा में तैनात चौकीदार राजू बंजारा, राकेश बंजारा, रामसिंह पर चोरी का संदेह जताते हुए मामला दर्ज करवाया है । पुलिस ने तीनों को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Author