Trending Now

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनिवास पुत्र बुधराम बिश्नोई निवासी तिलकनगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मै सोमवार को व्यास कॉलोनी ने एक ज्वैलर्स की दुकान पर पैसे देने जा रहा था तभी रास्ते में मुकेश धारणिया व उसके साथ एक अन्य लडक़ा व एक लडक़ी ने कृष्णा अस्पताल के सामने मुझे रोक कर मेरे साथ मारपीट कर मेरे पास से एक लाख बीस हजार रुपये लूट कर मौके से फरार हो गये उनके पास एचआर पासिग सफारी गाड़ी थी पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मुकेश धारण्यिा व उसके साथ एक लडक़े व लडक़ी पर धारा 323, 341, 382, 34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच सुषमा उनि को दी गई है।

Author