
बीकानेर,रविवार की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्था द्वारा “लाखों तारे आसमान में एक मगर”…. सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीतों का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली से पधारी गायिका यास्मीन खान ने स्थानीय कलाकारों के साथ युगल गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिसमें नारायण बिहाणी, मेघराज नागल, इंजीनियर कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, राधेश्याम ओझा,अयोध्या प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र बोथरा,पवन चढ्ढा,विक्रम सिंह पडिहार, हरिनारायण सिंह, संजीव एरन, मास्टर दिव्यांशु अग्रवाल, दीपक खत्री,सुनील शादी , अनुराग नागर, राधाकृष्णन सोनी, लक्ष्मीनारायण भाटी , वीणा ओझा, मंजू गोस्वामी सहित आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी राज खंजाची थे और अध्यक्षता बीकानेर दवा एसोसिएशन सचिव किसन जोशी एवं गिरधर लाल मोदी ने संयुक्त रूप से की। विशिष्ट अतिथियों में सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा, समाज सेवी सुशील यादव, प्रेम स्वामी, शहर भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, मंजू गुलगुलिया, मंजू लता रावत, रितू साध, वीणा खुरदरा, भवानी सिंह आदि शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन इंजीनियर कमलकांत सोनी ने किया।