Trending Now












बीकानेर,विद्युत निगम द्वारा फ्यूल सरचार्ज, विशेष फ्यूल सरचार्ज और सोलर शुल्क सरचार्ज उद्योग, वाणिज्य प्रतिष्ठान व आम उपभोक्ताओं से वसूले जाने को लघु उद्योग भारती ने सरकारी हठधर्मिता बताते हुए गुरुवार को विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर पूरे राजस्थान प्रदेश में धरना प्रदर्शन एवम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया गया। साथ ही इसे वापिस लेने के लिए सरकार से आग्रह करते हुए ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. के एसीई को सौँपा है। लघु उद्योग भारती द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि फ्यूल सरचार्ज और विशेष फ्यूल सरचार्ज के नाम पर विद्युत बिलो में बढ़ी हुई राशि दुगनी से भी ज्यादा हो गई है। विद्युत निगमों की अकर्मण्यता व घोर लापरवाही के कारण लघु उद्योग, व्यापार जगत व आम नागरिक को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और लघु उद्योग तो बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।
बीकानेर इकाई ने अध्यक्ष हर्ष कंसल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज करवाया। सचिव प्रकाश नवहाल, कोषाध्यक्ष मोहित करनानी, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, नीरज जैन, सुनील कंसल, रमेश अग्रवाल, अमित डूमरा आदि इस दौरान साथ थे।

Author