
बीकानेर / वार्ड न. 46 के कुम्हारो का मौहल्ला,आजाद चौक, चौपडा बाडी, मे वर्षो से सडके टूटी हई है सडको मे गडडे है या गडडो मे सडक है पता ही नही चल रहा है नालिया टूट कर पानी सडको पर फैला रहता है सफाई कई कई महिनो से नही होती है रोड लाईटे जगह जगह बंद पडी हुई है सिवर लाईन डाली है तो वहा सडको मे गडडे कर के वैसे की वैसे ही छोड दि गई है जगह जगह रोड पर कचरो के ढेर लगे हुऐ है भाजपा नेता कैलाश बाकोलिया ने बताया की वार्ड पार्षद सुशील सुथार वार्ड के इन मोहल्लों में विकास कार्यों में भेदभाव कर रहा है जिससे इन मोहल्लों के मोहल्ले वासी काफी रोष में है भाजपा वार्ड प्रत्याशी मनोज छिंपा ने बताया कि इस संबंध में रविवार 21 मई को गंगाशहर कुम्हारो की मोड़ पर वार्ड पार्षद सुशील सुथार वह कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा आज इस अवसर पर जगन्नाथ योगी,प्रकाश सोनी,ओम प्रजापत, सुन्दर सोनी, राम कुम्हार,बजरंग छींपा,जयदयाल गोदारा, सुन्दर प्रजापत आदि थे