
बीकानेर,टीम अवर फोरनेशन और बीकानेर सेवा योजना क़े सयुंक्त तत्वाधान में व्यास पार्क (जसोलाई )जनेश्वर भवन क़े सामने रविवार को पार्क की सफाई करके श्रमदान किया गया l टीम अवर फॉर नेशन क़े अध्यक्ष CA सुधीश शर्मा क़े नेतृत्व में इस पार्क में लम्बे समय से पेड़ो में लटकी हुई डालिया को तोड़कर अलग किया गया साथ ही पार्क में जमा कचरा व गंदगी की सफाई की गईं l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा पार्क में अत्यधिक जमा कचरा व गंदगी को देखते हुवे अगले रविवार भी दोनों संस्थाओ द्वारा श्रमदान किया जायेगा l आज क़े श्रमदान में टीम अवर फॉर नेशन क़े CA सुधीश शर्मा, क़े अलावा सुशील यादव, बसंत, डा. विशाल मलिक, मो. हसन, शनिला खान, वंदना शर्मा, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, सुरभि शर्मा, डॉ. फारूक, सीए वसीम रजा, मानक व्यास, भवानी सिँह राजपुरोहित, राकेश गुजर और बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, योगेश बिस्सा, क़े सी ओझा, राधाश्री पुरोहित, जुगल ओझा, छोटूलाल चुरा, गिरिराज हर्ष (बाबू नेता )सिद्धार्थ व्यास, हरिकिशन चांडक, डॉक्टर नंद किशोर पुरोहित (फॉर कास्ट हॉउस ) का सहयोग रहा l