Trending Now




बीकानेर,महासंघ एकीकृत के नेतृत्व में लैब टैक्नीशियन संघ की पूर्व में मौखिक रूप से अधिकृत वार्ता का समय तय था निर्धारित समय पर महासंघ व संघ के सदस्य वार्ता में गये जिसमें महासंघ व संघ के पदाधिकारियो द्वारा कोविड काल के अन्दर राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि 2500/- एक मुस्त व आर. टी. पीसी. आर. के 500/- रूपये प्रतिमाह देने के सरकार के निर्देश थे जिसकी पिछले 2 वर्ष 5 माह से पालना नहीं होने के कारण इस बाबत् शिकायत की जिसमें अकारणीय ही अधीक्षक महोदय महासंघ व संघ के पदाधिकारियों से वार्ता बीच में छोड़कर चले गये जिससे महासंघ व संघ कर्मचारियों में रोष है। इस बाबत महासंघ एकीकृत व लैब टैक्निशीयन संघ ने अधीक्षक का दिनांक 22.02.2022 को समय 11:00 बजे घेराव करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

राज्य सरकार की एक मुस्त प्रोत्साहन राशि 2500/- व आर.टी.पी.सी.आर के 500/- रूपये प्रतिमाह जिनके आदेश सरकार द्वारा 2020 में हुए जिनका भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है। जिससे कर्मचारियो में रोष है।

Author