









बीकानेर,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ की समय सीमा बढ़ा दी है। अब KYC डेडलाइन 31 मार्च कर दी गई है। पहली यह डेटलाइन 29 फरवरी थी। पेटीएम संकट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। दरअसल पेटीएम यूजर्स को भुगतान करने में परेशानी हो रही थी। इस स्कीम की मदद से एक फास्टैग से एक ही वाहन को लॉक किया जा सकेगा।
