Trending Now







बीकानेर,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र 3 वायु सेना स्थल नाल में के वि स स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ग्रुप केप्टन पी सिधू रानी ने विद्यार्थियों को वर्तमान सोशल मीडिया के दौर में अच्छी सूचना का चयन व बुरी सूचनाओं से बचे रहने का संदेश देते हुए विद्यालय स्टाफ़ व विद्यार्थियो को शुभकामनाए दी । विद्यार्थियो ने के वि स के स्थापना से लेकर अब तक के सफर को नाटय व संगीत के माध्यम से रोचक तरीके से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य नरसी लाल ने बताया की केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसम्बर1963 को हुई ।वर्तमान में मास्को तेहरान काठमांडू सहित देशभर मे 1256 के वि कार्यरत है तथा 85 के वि नए सत्र मे खुलने की घोषणा हाल ही मे हुई है । महिपाल सैनी ने विद्यार्थियो को के वि स के बारे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान के वि स के भूतपूर्व कर्मचारी , रामसिंह, गणपत राम , युनुस खान, अलिम अली व पूर्व छात्रा भव्या उतरेजा ( सहायक प्रबंधक मरुधर ग्रामीण बैंक) गण्मान्य नागरिक ओम प्रकाश सोनी, प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश दर्जी सहित विद्यालय स्टाफ़ की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन स्नेह मीणा स्नातकोत्तर शिक्षिका अंग्रेजी ने किया।

Author