Trending Now




बीकानेर,नयाशहर थाने में दर्ज अपहरण कर नंगा कर वीडियो बनाने, जान से मारने का प्रयास करने, नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने, मारपीट करने, कपड़े जलाने और जलाने का प्रयास करने के मुकदमे में मुल्जिम राहुल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कोलायत,और मढ गांव, बीकानेर के कुम्हार समाज के लोगो ने BPHO के प्रदेश संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और भाजपा कोलायत मंडल अध्यक्ष छगन लाल प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव को ज्ञापन सौंपा ।

भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि पीड़ित नाबालिग युवक के पिता रामगणेश प्रजापत द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि दिनांक 23 अगस्त 2022 की मध्य रात्रि पीड़ित नाबालिग युवक को मडगांव निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र बाबू खान रामलाल पुत्र मोहनलाल नाई, श्याम दास पुत्र ईश्वर दास साध, राहुल पुत्र श्यामदास साध आदि अल्टो गाड़ी में डालकर उठाकर अपहरण करके ले गए नाबालिक के साथ अमानविय तरीके से मारपीट की उसको नंगा करके वीडियो बनाया, तथा नग्न वीडियो को वायरल किया, श्याम दास और राहुल ने पीड़ित के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया पीड़ित के कपड़े जला दिए और सद्दाम ने नाबालिग युवक के साथ दुष्कर्म किया और सब ने मिलकर नाबालिक युवक को जान से मारने का प्रयास किया।

घटना के 1 महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा वांछित मुल्जिम राहुल साध को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसके विरोध में क्षेत्र और समाज के लोगों में भयंकर रोष व्याप्त है बीपीएचओ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशनलाल संवाल और जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र गेधर ने बताया कि अगर 7 दिन के अंदर राहुल को गिरफ्तार नहीं किया तो समाज एक बड़ा प्रदर्शन करेगा प्रदर्शन में छगन लाल प्रजापत, किशन लाल संवाल,त्रिलोक चंद गेधर,
राम गणेश प्रजापत, पप्पू राम प्रजापत, अर्जुन बोबरवाल,राजेंद्र जालप, घनश्याम प्रजापत, आस करण प्रजापत, मूला राम प्रजापत, छैलू राम प्रजापत, आशु राम बोबरवाल,श्रवण बोबरवाल, सोहनलाल प्रजापत राजूराम प्रजापत,अशोक प्रजापत मढ, कालूराम प्रजापत, सुखराम प्रजापत, सुगना राम प्रजापत, त्रिपाल राम प्रजापत,कुंभाराम प्रजापत, कालूराम प्रजापत, मनोज प्रजापत, मोडाराम प्रजापत, रेवंत राम प्रजापत, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

Author