









बीकानेर,युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की मान्यता प्राप्त किफी एसोसिएशन द्वारा 16वी कूडो नेशनल टूर्नामेंट, 6वीं कूडो फेडरेशन कप व 17वी अक्षय कुमार कूडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक पंडित दीनदयाल इंडोर स्टेडियम, सूरत (गुजरात) में किया गया, जिसमें राजस्थान के 250 कूडो खिलाड़ियों ने अपने दमख़म से 16वीं कूडो नेशनल टूर्नामेंट, 6वीं कूडो फेडरेशन कप में लगातार 10वीं बार दोहरी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर एक अनोखा टूट रिकॉर्ड बनाया है।
कूडो राजस्थान की सचिव सेन्सेई अरुणा पटेल ने बताया कि 32 राज्यों से 4500 से अधिक कूडो खिलाड़ियों ने तथा किफी एसोसिएशन द्वारा 150 से अधिक अधिकृत रेफरी ऑफिशियल ने भाग लिया, जिसमें 16वी कूडो नेशनल टूर्नामेंट में 40 गोल्ड 21 सिल्वर 39 ब्रोंज तथा 6वीं कूडो फेडरेशन कप में 38 गोल्ड 28 सिल्वर 57 ब्रॉन्ज मेडल कुल 223 मैडल जीतकर राजस्थान टीम ने चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा बरकरा रखा है, जबकि गुजरात टीम में दूसरा स्थान और मध्यप्रदेश टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बीकानेर कूडो टीम ने तीनों टूर्नामेंट में 25 गोल्ड, 23 सिल्वर, 27 ब्रोंज कुल 75 मैडल जीत है।
कूडो राजस्थान के अध्यक्ष सेन्सेई सोनिका सैन ने बताया कि सात दिवसीय कूडो टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह मैं पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, कूडो इंडिया के मुख्य कोच हांशी मेहुल वोरा, स्टील मैन ऑफ इंडिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी विस्पी खराड़ी ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।
सेन्सेई सोनिका सैन ने बताया कि भारत देश में यह पहला अवसर है जब किसी भी मार्शल आर्ट के टूर्नामेंट में 4 दिन पहले सभी खिलाड़ियों को डिजिटल आई कार्ड में उनकी फाइट की पूरी जानकारी दी गई और सभी फाइट्स को लाइव प्रसारित किया गया।
कूडो राजस्थान के मुख्य कोच रेन्शी प्रीतम सैन बताएं कि समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड सुपरस्टार कूडो इंडिया के चेयरमैन शिहान अक्षय कुमार, बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ, बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत , हांशी मेहुल वोरा, रेन्शी विस्पी खराड़ी, शिहान जस्मिन मकवाना, कूडो इंडिया की अध्यक्ष सेन्सेई मेघा वोरा, सचिव सेंसेई फरजाना खराड़ी, कोषाध्यक्ष सेन्सेई ज्योति मकवाना उपस्तिथ थे।
समापन समारोह के अवसर पर कूडो वर्ल्ड कप के विजेता और प्रतिभागियों खिलाडियों व उनके कोच के साथ तथा 16वी कूडो नेशनल टूर्नामेंट, 6वी कूडो फेडरेशन कप ,17 वी अक्षय कुमार कूडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाये जिसमे राजस्थान के बेस्ट फाइटर – गोल्डन गर्ल रुद्राणी पटेल, कृष्णा चौधरी, चैतन्य बेंडा, अंकिता मारू, डिम्पल मारू, सुकृति ठाकुर को कूडो इंडिया के चेयरमैन शिहान अक्षय कुमार, कूडो इंडिया के मुख्य कोच हाँशी मेहुल वोरा, बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ, अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, शालिनी अग्रवाल आयुक्त नगर निगम सूरत ने मेडल पहन कर उनकी हौसला अफजाई कर सभी को प्रेरित किया ।
समापन समारोह के अवसर पर सभी खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए अभिजीत सावंत की म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया।
खिलाडियों के बीकानेर पहूंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर परिवारजनो स्थानीय खिलाडियों ने स्वागत किया।
बीकानेर टीम की जीत पर संस्था के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार बिश्नोई, नगेन्द्र सिंह शेखावत, गजेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीभगवान मारू, ज्योतिप्रकाश रंगा, नवरतन अग्रवाल, दिव्या डुमरा, नीलम जौहरी, सुषमा रॉय ने बधाई दी।
