
बीकानेर,गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर ,समाज के 2025 वर्ष में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में आरबीएसई सीबीएसई बोर्ड में 85% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ,खेलकूद में राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले, वर्ष 2025 में राजकीय सेवा में अग्रणी नौकरी प्राप्त करने वाले समाज के बंधुओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया इस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया की सभी छात्र-छात्राएं व अन्य प्रतिभागी अपनी अंक तालिका, प्रशस्ति पत्र एवं जॉइनिंग लेटर के साथ अपना आवेदन दिनांक 10 अगस्त 2025 तक क्षत्रिय सभा कार्यालय बिदासर हाउस तीर्थ स्तंभ पर प्रात 10:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक जमा करवा दें । यह सभी प्रतिभा सम्मान सभा द्वारा आयोजित भव्य “क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह” के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे, जिसकी तिथि शीघ्र निर्धारित कर सूचित किया जाएगा ।
प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट,
बीकानेर ।