Trending Now




बीकानेर. राज्यभर में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग एकबार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में राजसमन्द की सांसद दीया कुमारी को क्षत्रिय सभा के सम्भागीय कार्यालय में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों में गौरव सेनानी एसोशिएशन बीकाणा, क्षत्रिय सभा, श्री राजपूत करणी सेना, श्री चारण महासभा, जाट महासभा एवं राजस्थानी मोट्यार परिषद के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर कर्नल हेमसिंह मंड्रेला ने सांसद दीया कुमारी को पुष्प गुच्छ भेंट किया। श्री राजपूत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया ने शॉल ओढ़ाकर एवं जाट महासभा अध्यक्ष भोमराज गाट एवं पूर्व तहसीलदार अभिनन्दन पत्र देकर स्वागत किया। पूर्व तहसीलदार अमरसिंह हाड़ला ने राजस्थानी भाषा की मान्यता के बारे में पूर्व में सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा दिया गया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पत्र के बारे में अवगत करवाया।

सभा के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने जिलेभर के सभी सामाजिक संगठनों की भावना से वाकिफ करवाते हुए मायड़ भाषा की मान्यता की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने मांग रखने का आग्रह किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बजरंगसिंह रॉयल, जगमालसिंह पायली, महावीरसिंह पंवार, गिरधारी सिंह खिनदासर, मनोहरसिंह, भंवरसिंह उदट, राजेन्द्रसिंह मोटासर सहित कई मुख्य लोग मौजूद रहे।

इस प्रतिनिधि मंडल में भारतीय सेवा समाज के प्रतिनिधि के रूप में कैलाश सिंह रतनू एवं सवाई सिंह रतनू भी उपस्थित थे।

Author