बीकानेर,महारानी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका व्यास ने संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया और इस प्रतियोगिता में भी वह प्रथम स्थान पर रही। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के कार्यक्रमों के तहत विभिन्न स्तरों पर आयोजित इस स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कृतिका व्यास ने राज्य स्तर पर भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज की प्राचार्य विजय श्री ने छात्रा को बधाई देते हुए उसकी इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरव की उपलब्धि कहा । साथ ही छात्रा को निरंतर अपनी प्रतिभा को निखारते रहने हेतु प्रेरित किया।
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला विद्यार्थी संभाग स्तर पर सहभागिता कर सकता था तथा संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु पात्र थे। कृतिका ने इन सभी स्तरों को पारकर महाविद्यालय का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रा को शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता पंडित नवल किशोर राजकीय महाविद्यालय दौसा में आयोजित की गई थी। इससे पूर्व संभाग स्तर पर यह प्रतियोगिता राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में आयोजित की गई थी।