









बीकानेर,धनी नाथ गिरी मठ पंच मंदिर मैं चल रही भागवत में आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी विशोंकानंद भारती महाराज का सम्मान विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष विजय कोचर द्वारा माल्यार्पण करके किया गया. इसी अवसर पर कार्यक्रम में पधारे पुजारी बाबा जुगल किशोर ओझा का भी विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष के द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया.विजय कोचर नरेंद्र खत्री रामदयाल चौधरी सुशील सुथार सहित अनेकों कार्यकर्ताओ नें इस मौके पर माल्यार्पण किया,
