Trending Now












बीकानेर, 4 जनवरी। राज्य की समस्त कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से राज्य के किसानों के लिए कृषक उपहार योजना 2020-21 लागू की गई है। मंडी सचिव नवीन कुमार गोदारा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी समितियों में संचालित ई परियोजना के तहत मंडियों के माध्यम से अपनी कृषि उपज विक्रय करने व ई भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क उपहार कूपन, मंडी समिति के माध्यम से जारी किए जाएंगे। इसके तहत मंडी व खंड स्तर पर प्रत्येक 6 माह में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मंडी स्तर पर गेट पास की विक्रय पर्चियों पर 25 हजार रुपए का प्रथम, 15 हजार रूपए का द्वितीय तथा 10 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। ई भुगतान की विक्रय पर्चियों पर भी इस प्रकार के तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी प्रकार प्रत्येक 6 माह में खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना में राज्य स्तर पर वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार 2.5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना अवधि 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान मंडियों में ई नाम पोर्टल पर कृषि उपज के गेट पास या विक्रय पर्ची जिसका मूल्य 10 हजार रुपए या उससे अधिक होने पर विक्रय पर्ची ई भुगतान पर ई कूपन मंडी समिति के माध्यम से जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान अपनी कृषि जिन्स कृषि उपज मंडी समिति में बेचने के लिए लाकर ई पोर्टल पर अपनी उपज की अधिकतम कीमत पाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
*7 जनवरी तक वर्षा का पूर्वानुमान*
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा 7 जनवरी तक संभाग में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया गया है ऐसी स्थिति में किसान अपनी जिंसों की सुरक्षा और रखरखाव स्वंय करें या इन दिनों में मंडी में अपनी कृषि जिंस लाना स्थगित रखें।

Author