
बीकानेर, देश भर सहित बीकानेर में भी राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस पर 12 से 14 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई गई साथ ही 60 प्लस आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के लिए प्रीकोशन डोज भी शुरू कर दी गई। पहले ही दिन जोश चरम पर रहा। बीकानेर शहर में पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगा शहर व समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर केवल 12 प्लस आयु वर्ग के लिए ही टीकाकरण सत्र बनाए गए जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 140 सत्रों पर टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि टीकाकरण उन्हीं बच्चों का किया जा रहा है जिनकी आयु जन्म दिनांक अनुसार 12 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या उससे ऊपर 14 वर्ष तक है। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अन्तराल रखा जाएगा।