Trending Now




बीकानेर,काफी समय से कोविड स्वास्थ्य सहायक अपनी मांगों को लेकर अपने प्रत्येक जिले के जिलाध्यक्ष के द्वारा अपने जिले के विधायको को काफी ज्ञापन दे रहे हैं पर कोविड स्वास्थ्य सहायको की मांगों को सरकार के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है

जिसके लिये राजस्थान स्वास्थ्य सहायक के द्वारा जयपुर में 22 गोदाम में धरना दिया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई
प्रदेश संग़ठन मंत्री भगवान दान चारण के आव्हान में जिलाध्यक्ष राकेश कड़वासरा ओर जिला सयोंजक अब्दुल रज्जाक के नेतृत्व में बीकानेर के cha साथी अपनी मांगों को लेकर ओर सरकार के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन हल्ला बोल दिया बीकानेर जिले में 900 के करीब कोविड स्वास्थ्य सहायक है ओर पूरे राजस्थान में लगभग 25000 से ऊपर कोविड स्वास्थ्य सहायक है जो अपनी कोविड में 2021 में निरंतर सेवाएं दे रह है

राकेश कड़वासरा ने बताया कि राजस्थान में कार्यरत कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मी पिछले 1 साल से लगातार घर-घर वैक्सीनेशन डोर टू डोर सर्वे , वैक्सीनशन, pbm हॉस्पिटल के कोविड हॉस्पिटल और अपनी जान हथेली पर रखकर बिना किसी स्वास्थ्य बीमा के दिन रात लगातार को कार्य कर रहे हैं
ओर अपनी मांगो निम्न मांगो को लेकर जैसे कोविड सहायको को उनकी योग्यता के अनुसार नर्स 2 किया जाय और उन्हें समांजनक वेतन दिया जाय उन्हें मासिक वेतन प्रत्येक महीने ओर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया एसोसिएशन कई बार सरकार को इन मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुके है
पर राजस्थान सरकार उनको नजरअंदाज कर रही है जिसके कारण आज बीकानेर में लगे ओर पूरे राजस्थान के कोविड कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ 22 गोदाम में विरोध प्रदर्शन किया ओर विधानसभा घेराव किया ओर कोविड सहायको ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगो को लेकर नारे बाजी की ओर जल्द से जल्द सरकार ने आश्वासन दिया कि मांगो को इस बजट सत्र में पूरी की जायेगी इस विरोध प्रदर्शन में बीकानेर को कोविड स्वास्थ्य एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रब्बनवाज मुगल , जिला महासचिव राजेश गौड़ मेघवाल, सचिव भुवनेश प्रजापत, मीडिया प्रभारी उवेश अली भाटी, नोखा ब्लॉक अध्यक्ष ओम जी गुणपाल ओर डूंगरगढ़ अध्यक्ष शिव लाल भादू, पांचू ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप दांवा, बजरंग सियाग, अमीर भाटी ओर बीकानेर के काफी भारी संख्या में कोविड स्वास्थ्य सहायक शामिल हुए और इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया।।

Author