Trending Now




बीकानेर.दीपावली के त्योहार के मद्देनजर तीन दिन तक विशेष व्यवस्था रहेगी। नई व्यवस्था के तहत धनतेरस से दीपावली तक केईएम रोड, स्टेशन रोड, तौलियासर भैरुंजी गली, दाऊजी रोड नो-व्हीकल जोन रहेगा। शहर के मुख्य बाजारों व महिला बाजारों में सादा व पुलिस वर्दी में पुलिस की महिला जवान तैनात रहेगी

यहां होगी ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था

-सेना के सभी वाहनों की पार्किंग जूनागढ़ की दीवार के पास सार्दुलसिंह सर्किल होगी।
-दुपहिया वाहनों की पार्किंग रतनबिहारी पार्क, राजीव गांधी मार्ग, सार्दूल स्कूल व मॉर्डन मार्केट में।

-स्टेशन रोड का ट्रैफिक राजीव मार्ग-अणचाबाई हॅास्पिटल होकर निकलेगा।
-पब्लिक पार्क का ट्रैफिक हेड पोस्ट ऑफिस, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटी ओवरब्रिज, जस्सूसर गेट होकर निकलेगा।

– केईएम रोड, स्टेशन रोड, भैरुंजी गली, दाऊजी रोड क्षेत्र नो-पार्किंग जोन रहेगा।
इन पर रहेगी नजर

-बिना नंबरी, तीन सवारी, मुंह ढंक कर चलाने वाले पर विशेष निगरानी।
-सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक नो एंट्री।

– दीपावली की रात एक बजे तक नो एंट्री।
– प्रेशर हॉर्न पर रोक, जुर्माना 1000 रुपए।

यहां-यहां लगेंगे बैरिकेड्स

सार्दुलसिंह सर्किल, बड़ा हनुमान मंदिर, रतनबिहारी पार्क, बोथरा कॉम्पलेक्स, लालजी होटल, सार्दुल स्कूल, बी-सेठिया गली, दाऊजी रोड, कोटगेट से सार्दुलसिंह सर्किल, फोर्ट स्कूल से फड़ पॉइंट, कोयला गली से प्रेमजी पॉइंट।
इनके जिम्मे रहेगी व्यवस्था यातायात व्यवस्था में पैदल गश्ती 30, फिक्स पिकेट 15, चेतक 7, माउंटेड दल 3, शक्ति दल 8 तैनात रहेंगे। ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस लाइन, आरएसी व संबंधित थानों का जाब्ता तैनात रहेगा।

इनका कहना है…

दीपावली पर यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार है। इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। इसे सुगम बनाने में आमजन व व्यापारी सहयोग करें। – रमेश सर्वटा, प्रभारी यातायात शाखा

सुरक्षित माहौल मिलेगा
दीपोत्सव पर बाजार में हर आने वाले व्यक्ति को सुरक्षा का माहौल मिलेगा। वर्दी व सादावर्दी में पुलिस जवान व महिला जवान तैनात रहेंगी। पूरे क्षेत्र की अभय कमांड एंड कंट्रोल से मॉनिटरिंग की जाएगी। महिलाओं-बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी के लिए शक्ति दल तैनात रहेगा। मुख्य बाजारों में तीन दिन हरेक वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। व्यापारियों, स्थानीय निवासियों एवं जरूरतमंदों को आवागमन की छूट दी जाएगी।

योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

Author