









बीकानेर,कोटा कृषि विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलगुरु डा विमला डुंकवाल के सम्मान में सोमवार को एसकेआरएयू के कृषि महाविद्यालय, बीकानेर में समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा पी. के. यादव ने बुके, साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नवनियुक्त कुलगुरु का स्वागत किया। डॉ यादव ने कहा कि डा डुकवाल ने एसकेआरएयू के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में अधिष्ठाता के पद पर रहते हुए अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि डॉ डुकवाल ने यहां रहते हुए कई नवाचार किए, बाजरा के उत्पादों को प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान को नई पहचान दिलाई।
कुलगुरु डा विमला डुंकवाल ने कहा कि संस्थान की प्रगति के लिए विश्वविद्यालय के कार्मिक एकजुट होकर कार्य करें । उन्होंने विश्वविद्यालय में कार्यकाल के दौरान सहकर्मियों से मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। सह आचार्य डा रणजीत सिंह ने धन्यावाद ज्ञापित किया।
