Trending Now







बीकानेर,हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में अपेक्स प्लेटिनम सेकेण्डरी स्कूल,बंगला नगर, बीकानेर में जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप मांझू के निर्देशानुसार आज कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ हुआ, इस अवसर पर निदेशक ओम प्रकाश डूडी, प्रधानाचार्य रामजस गोदारा, स्काउट प्रभारी जेठाराम, जिला ट्रेनर सूरज गोस्वामी,जसनप्रीत कौर, जितेन्द्र गुप्ता ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ किया,प्रधानाचार्य रामजस गोदारा ने आपने संबोधन में कहा की स्काउटिंग एक पवित्र सेवा है,स्काउट गाइड के माध्यम से बालक–बालिकाओं का सर्वागीण विकास होता है व इस तरह के शिविरों में भाग लेने से बालक – बालिकाओं के समय का सदुपयोग  होता है और उनमें रचनात्मक कार्यो के प्रति रूचि जागृत होती है, इसके माध्यम से समाज को सामाजिक बुराईयों से दूर कर सकते है ।निदेशक ओम प्रकाश डूडी ने कहा की स्काउटिंग जीवन जीने की कला है, स्काउट बालक राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित होती है,यह भाई-चारा तथा विश्व बंधुत्व की भावना विकसित करती है,    जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप मांझू ने बताया की शिविर के दौरान स्काउट गाइड को स्काउट प्रार्थना, ध्वज गीत, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, टोली विधि से कार्य, ध्वज शिष्टाचार,तम्बू लगाना, गांठो आदि का प्रशिक्षण दिया जा जायेगा ।

Author