Trending Now




बीकानेर सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तपोस्थली कोलायत का तीन दिवसीय कार्तिक मेला प्रारंभ हो चुका है। देशभर के विभिन्न अखाड़ों के पहुंचे साधुओं के नेतृत्व में कपिल मुनि की सवारी निकाली गई। साधुओं ने शाही स्नान कर मेले की शुरुआत की। इस बार मेले की खासियत रही 80 साल बाद साधु समुदाय ने दत्तात्रेय की पालकी निकालने की परंपरा को शुरू किया। नागा साधुओं ने हर हर महादेव के जय घोष के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा में शामिल साधुओं ने जगह जगह अपने-अपने अखाड़ों के साधुओं के साधा करतब दिखाए। नगर परिक्रमा के बाद आह्वान अखाड़ा, दशनाम अखाडा ने बारी-बारी सरोवर में स्नान किया। वही कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य मेला कल भरा जाएगा। जिसमे देश भर से लोग कपिल सरोवर में स्नान करने आएगे। मेले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है ताकि श्रद्धालु आराम से स्नान कर सके।

Author