कोलायत/बीकानेर,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की अनुशंसा से राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 के तहत घोषित कार्यों की सैद्धान्तिक सहमति आज जारी हो चुकी है जिसका क्रियान्वयन जल्द ही सुनिश्चित होगा !!
कोलायत क्षेत्र के भूरासर से बल्लर आनंदगढ़ के लिए 16 किलोमीटर सड़क हेतु सैद्धान्तिक स्वीकृति जारी हुई है !!
विधायक भाटी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोलायत का सड़क तंत्र और मजबूत हो इस हेतु क्षेत्र की विभिन्न मुख्य सड़क मार्गों के लिए प्रयास जारी है कोलायत में सड़क तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा !!
विधायक भाटी के अनुसार उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं के तहत यह स्वीकृति दी है। साथ ही उन्होंने त्वरित रूप से काम शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया है।भाटी ने कहा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलिया आदि की मरम्मत का कार्य करवा कर आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्धता से कार्यरत रहेंगे !!