Trending Now


 

 

बीकानेर,कोलायत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने आज विभिन्न गांवो में अनेक विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन कार्यक्रमों में क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और विधायक का जोरदार स्वागत किया।

विधायक भाटी ने सर्वप्रथम सियाणा भैरु जी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की उन्नति व खुशहाली की कामना की। इसके बाद दियातरा से भुर्ज सड़क का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने इसे लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया !!

गांव खेतोलाई शिम्भु में मूलजी दादोसा मंदिर के पास सार्वजनिक स्थल पर टीन शेड का उद्घाटन किया गया। विधायक भाटी ने कहा कि इस सुविधा से ग्रामीणों को सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में बड़ी सहूलियत होगी !!

गांव गिराजसर से पंचपीठ की ढाणी तक बनी नई सड़क का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि अब आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र का विकास नई गति प्राप्त करेगा !!

इसी क्रम में विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भभूता सिद्ध धाम कालीनाड़ी पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और जनता से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सहयोग की अपील की !!

इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि “गांव-गांव तक विकास पहुँचाना ही मेरा संकल्प है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और धर्मस्थलों के संरक्षण पर बराबर ध्यान दिया जाएगा। जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताक़त है और मैं इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।”

इस दौरान पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी,धीरेंद्र सिंह भाटी बरसलपुर,प्रभात सिंह भाटी,दियातरा सरपंच शिवसिंह भाटी,भोलासर सरपंच पवन जोशी,रमेश महाराज,भींव सिंह गिरिराज सर,दुर्गेश सोनी,बच्चन सिंह मंडाल,पटु महाराज दियातरा,भूप सिंह भुर्ज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और ग्रामीणों ने भी अपनी सहभागिता निभाई !!

Author